देहरादून। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामपुर कला में छत का प्लास्टर गिरने से कुछ छात्राओं के घायल होने की घटना पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने त्वरित संज्ञान लिया। जिलाधिकारी ने घटना के तुरंत बाद तहसीलदार विकासनगर को छात्राओं के घर भेजकर उनका हालचाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं के अभिभावकों से बातचीत कर हरसंभव सहायता और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इसके बाद जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी से जवाब तलब कर लिया।
डीएम सविन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी से पूछा कि समय से स्कूल की मरम्मत क्यों नहीं कराई गई। जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी से जवाब तलब करते हुए पूछा कि यदि कक्षा की स्थिति जर्जर है तो बच्चों को दूसरी कक्षा में क्यों नहीं शिफ्ट किया गया। मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही साफ़ नजर आ रही है। भवन की जर्जर हालत देखते हुए भी बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया।
डीएम सविन बंसल ने पूरे जिले के खंड विकास अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिए कि वह सभी अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों की जांच करें। डीएम बंसल ने आदेश दिए कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्कूलों के जर्जर भवन या मरमत होने की स्थिति की दशा में छात्रों को दूसरी जगह शिफ्ट करें और इस संबंध में प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें। डीएम ने निर्देश दिए कि स्कूलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही माफ नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सर्वेक्षण किया जाए और निर्धारित प्रारूप पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।