Tuesday , January 14 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगरउत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। ढिकुली इलाके में बाइक और कैंटर की जोरदार भिड़त हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अल्मोड़ा जिले का रहना वाला 34 साल का अजय नेगी ढिकुली क्षेत्र में स्थित रिसॉर्ट में काम करता था। रविवार देर रात को अजय नेगी अपने साथी खेमानंद 24 वर्षीय निवासी बेतालघाट के साथ बाइक से रामनगर आ रहा था। इसी बीच ढिकुली के पास उनकी बाइक की भिड़ंत कैंटर वाहन से हो गई। इस हादसे में बाइक सवार अजय और खेमानंद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अजय नेगी को मृत घोषित कर दिया।

वहीं खेमानंद की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि हायर सेंटर ले जाते समय खेमानंद ने भी बीच रास्ते में दम तोड़ दिया था। रामनगर कोतवाल ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …