Thursday , April 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में कोरोना संकट के बीच डेंगू की दस्तक का खतरा!

उत्तराखंड में कोरोना संकट के बीच डेंगू की दस्तक का खतरा!

देहरादून। राजधानी दून में डेंगू लगातार पैर पसार रहा है। डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है। अब तक देहरादून में डेंगू के 55 मरीज पाए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने स्कूली बच्चों को डेंगू से सेफ रखने के लिए शिक्षा विभाग को सभी स्कूलों में फुल ड्रेस कोड लागू किए जाने को कहा है इसके बावजूद अभी तक कई स्कूलों ने फुल ड्रेस कोड लागू नहीं किया गया है। इससे स्कूली बच्चों में डेंगू का खतरा बढ़ गया है। वहीं नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में भी डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। अभियान के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। पूरे जनपद के 50 प्रतिशत मामले ऋषिकेश से जुड़े हैं। यहां डेंगू पीड़ितों की संख्या 27 हो गई है। अकेले चंद्रेश्वर नगर क्षेत्र में यह संख्या 19 तक पहुंच गई है। ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने करीब 1 माह पूर्व शिक्षा विभाग को स्कूलों में पूरी बाजू की कमीज और पेंट अनिवार्य किए जाने को लेकर पत्र लिखा था। इसके बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक भी हुई थी। शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को इस संबंध में सूचनाएं भी भेजी गई थी। इसके बावजूद अधिकतर स्कूलों में डेंगू से बचाव को लेकर सावधानी नहीं बरती जा रही है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply