Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून: कोटि ढलानी में ट्रैकिंग के दौरान रास्ता भटके पांच ट्रेकर!

देहरादून: कोटि ढलानी में ट्रैकिंग के दौरान रास्ता भटके पांच ट्रेकर!

देहरादून। कोटी ढलानी के जंगल में ट्रेकिंग के दौरान पांच ट्रेकर रास्ता भटक गए। पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना मिली तो एसडीआरएफ की टीम तत्काल रेस्क्यू के लिए निकल पड़ी। एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पांचों युवाओं को जंगल से खोजकर सुरक्षित निकाला। रास्ता भटकने वाले ट्रेकर्स में दो लोग उत्तर प्रदेश के बिजनौर, एक शख्स झारखंड और दो उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित कर्णप्रयाग के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार, यश चौधरी(22) पुत्र नरेंद्र सिंह, तरुणा तोमर(22) पुत्री सहदेव सिंह ज्ञान विहार कॉलोनी बिजनौर, सूरज सिंह(20) पुत्र संतोष सिंह निवासी बोखरा स्टील सिटी झारखंड, प्रवीण सिंह(18) पुत्र जसपाल सिंह, अंकिता(20) पुत्री जसपाल निवासी कर्णप्रयाग चमोली ट्रैकिंग के लिए निकले थे। लेकिन वे अंधेरा ज्यादा होने के कारण जंगल में भटक गए। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने सुरेश तोमर के नेतृत्व में रात में ही सर्च ऑपरेशन चलाया। टीम ने पांचों युवक युवतियों को सकुशल खोजकर घरों को रवाना किया।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply