देहरादून। राजधानी देहरादून में मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास कोठारी मोहल्ले के जंगल मे एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर की। कोतवाल राजेश शाह व चौकी इंचार्ज उत्तम रमोला ने बताया कि युवक की पहचान 26 वर्षीय धर्मेंद्र गैरोला के रूप में की गई है। बताया कि धर्मेंद्र मूलरूप से टिहरी गढ़वाल का रहने वाला था। वर्तमान में वह जौलीग्रांट में किराये के मकान में रहता था। युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। एक्सपर्ट ओर फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं कोतवाल शाह ने बताया कि शक के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।