देहरादून : खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौके पर मौत
team HNI
September 1, 2022
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
95 Views
देहरादून। आज गुरुवार को जनपद के कालसी क्षेत्र में एक कार अचानक खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनमें से 2 शवों की पहचान हो चुकी है और तीसरे की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार को कालसी कोठी इच्छाड़ी में लगभग 150 मीटर गहरी खाई में एक कार अनियंत्रित होकर जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रोप के माध्यम से वाहन तक पहुंची और तीन शवों को वाहन से बाहर निकाला
एसडीआरएफ टीम के मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर ने बताया कि मृतकों की पहचान दिलशाद पुत्र इब्राहिम निवासी नेखा, हिमाचल प्रदेश, पमिश पुत्र रामानंद निवासी डकोली, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। जबकि तीसरे शख्स की पहचान की जा रही है।
ACCIDENT CAR ACCIDENT dehradun ROAD ACCIDENT 2022-09-01