Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून के बाजावाला में गुलदारों का खौफ!

देहरादून के बाजावाला में गुलदारों का खौफ!

  • बाजावाला गांव में दो गुलदारों को पकड़ने के लिए पूरी रात जंगल की खाक छानती रहीं वनकर्मियों की कई टीमें, बैरंग लौटे

देहरादून। यहां बाजावाला गांव में दो गुलदारों को पकड़ने के लिए वनकर्मियों की कई टीमें पूरी रात जंगल की खाक छानती रहीं। गुलदारों का पकड़ने के लिए लगाए गए तीन पिंजरों के आसपास वनकर्मी पहरा देते रहे, लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आए। वन विभाग ने ग्रामीणों को शाम ढलने के बाद जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी है।
बाजावाला गांव और आस-पास दो गुलदार देखे गए थे। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गुलदारों को पकड़ने के लिए वन क्षेत्राधिकारी एमएम बिजल्वाण की अगुवाई में कई टीमें पूरी रात क्षेत्र में डटी रहीं। लेकिन गुलदारों का कुछ पता नहीं चला। प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान का कहना है कि गुलदारों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एफआरआई के जंगल में कई गुलदार हैं। ये गुलदार शिकार के चक्कर में बाजावाला व आसपास के इलाकों में चले जाते हैं।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply