Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, इस जिले में सामने आए सबसे अधिक…

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, इस जिले में सामने आए सबसे अधिक…

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम की दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ जहां भारी बारिश ने लोगों को परेशान कर रखा है तो वहीं बारिश के बाद जगह-जगह हुए जलभराव से भी बीमारी पनपे लगी है। उत्तराखंड में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पांच जिलों में कुल 75 मामले सामने आए हैं। पौड़ी जिले में सबसे अधिक 59 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों के सीएमओ को डेंगू रोकथाम व बचाव के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशालय स्तर पर डेंगू मामलों की निगरानी की जा रही है।

आगामी नवंबर व दिसंबर तक डेंगू संक्रमण के फैलने की आशंका रहती है। हालांकि गत वर्ष की तुलना में इस बार अप्रैल से लेकर 17 सितंबर तक डेंगू के कुल 75 मामले सामने आए हैं। ऋषिकेश में एक डेंगू मरीज की मौत हुई है। मरीज को पहले से कई तरह की बीमारी होने से विभाग मौत के कारणों की वास्तविकता के लिए डेथ ऑडिट करा रहा है। देहरादून में 9, पौड़ी 59, हरिद्वार 3, नैनीताल 3, ऊधमसिंह नगर 1, डेंगू के मामले सामने आए हैं।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि सभी जिलों के सीएमओ को डेंगू रोकथाम के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य महानिदेशालय से भी नियमित रूप से मानीटरिंग करने को कहा गया है। आगामी दो माह तक डेंगू संक्रमण की संभावना को देखते हुए एहतियात बरतने की आवश्यकता है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर नदी में गिरा वाहन लापता, तलाश अभियान जारी

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। एक …