देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने बुधवार रात मसूरी रोड और राजपुर रोड मार्केट स्थित शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम खुद ही गाड़ी चलाकर वाइन शॉप पहुंचे और सेल्समैन को इस बात का जरा भी इल्म न हुआ कि वह डीएम को ओवर रेट शराब बेच रहा है। जानकारी मिलते ही वहां हड़कंप मच गया। दुकान का 50 हजार रुपये का चालान किया गया है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने वाइन शॉप पहुंच खुद भीड़ में खड़े होकर शराब की बोतल खरीदी। सेल्समैन ने डीएम साहब को निर्धारित दामों से अधिक दरों पर शराब की बोतल बेच दी। सेल्समैन ने 660 रुपये की बोतल के लिए 680 रुपये वसूले। मौके पर ओवर रेट सहित कई अनियमितताएं पाई गईं। जिसके बाद दुकानदार के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रेट लिस्ट सही स्थान पर चस्पा नहीं थी,जिससे ग्राहकों को रेट स्पष्ट नहीं दिख रहे थे.साथ ही ठेका खुलने व बंद होने का समय भी नहीं लिखा था। यहां तक कि दुकान के कर्मचारियों के पास आईडी कार्ड नहीं था। जिसके बाद दुकान पर कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये का चालान किया गया। एडीएम और एसडीएम ने जिले में एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की। जहां चूना भट्टा स्थित शराब की दुकान पर 75 हजार, सर्वे चौक स्थित शराब की दुकान पर 75 हजार का चालान काटा गया है।
गौरतलब है कि देहरादून के जिलाधिकारी का पद संभालने के बाद से ही IAS अफसर सविन बंसल अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में वह राजधानी के एक सरकारी अस्पताल में पहचान छिपाकर व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंच गए। अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अम्बार देख उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। डीएम बंसल दो दिन पहले देहरादून में ट्रैफिक की बढ़ती समस्या का जायजा लेने के लिए दून की सड़कों पर एक अलग अंदाज में नजर आए थे। इस दौरान वह बुलेट बाइक चलाते दिखे और एसएसपी अजय सिंह उनके पीछे बैठे थे।