Sunday , May 19 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / प्रदेश में विकासखण्ड मुख्यालयों को डबल लेन सड़कों से जोड़गेःमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

प्रदेश में विकासखण्ड मुख्यालयों को डबल लेन सड़कों से जोड़गेःमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को कहा कि उत्तराखंड में विकास खण्ड स्तर तक सड़क सुविधाएं बेहतर करने के लिए सड़कों के विकास एवं सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए विकासखंड मुख्यालयों को डबल लेन सड़क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि विकासखंड मुख्यालयों को जोड़ने वाली अधिकांश सड़कें कम चौड़ी हैं। यातायात की सुगमता के लिए कम आबादी वाले विकासखंडों को जोड़ने वाली सड़कों को डेढ़ लेन और अधिक आबादी वाले विकासखंडों को डबल लेन सड़क से जोड़ा जाएगा।

डबल लेन सड़क से इन क्षेत्रों में अवागमन और अधिक सुरक्षित और सुविधापूर्ण हो सकेगा। यातायात नियंत्रण एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में भी इससे मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों को सड़क से जोड़ने का लक्ष्य भी पूरा होने वाला है। आने वाले समय में देश की राजधानी से राज्य को जोड़ने वाली सड़कों का काम भी पूरा हो जाएगा। कर्णप्रयाग तक रेल पहुंचने से प्रदेशवासियों को तो सुविधा होगी ही, इसके साथ चारधाम यात्रा के भी नए आयाम प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों का सुदृढ़ीकरण क्षेत्रीय विकास की राह भी प्रशस्त करती है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड के मदरसों पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का बड़ा खुलासा, लगाए ये गंभीर आरोप

देहरादून। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उत्तराखंड के मदरसों को लेकर कई गंभीर खुलासे …

Leave a Reply