Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / डीजीपी अशोक कुमार गढ़वाल भ्रमण में जनसंवाद के जरिये जनता से जुडे़गें।

डीजीपी अशोक कुमार गढ़वाल भ्रमण में जनसंवाद के जरिये जनता से जुडे़गें।

उत्तरकाशी-उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के गढ़वाल भ्रमण की शुरूआत उत्तरकाशी पुलिस कार्यालय से शुरू हुई। इस मौके पर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी सेवा से संबंधित समस्या, शिकायत का हल विभाग से अन्यत्र जाकर न ढूंढ़े। इससे सम्बन्धित कोई भी टिप्पणी मीडिया या सोशल मीडिया पर न करें। ऐसे कृत्यों से विभाग की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों के विरूद्ध विभाग द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरे में डीजीपी अशोक कुमार आमजनता से जन संवाद उनकी समस्याओं, शिकायतों व सुझाव भी सुनेगें। इस दौरान कोई भी उनसे मिलना चाहें या उनके सामने अपनी बात रख सकता है। 11 जनवरी को शुरू हुए दौरान की शुरूआत उत्तरकाशी पुलिस कार्यालय व टिहरी में सायं 4 बजे बहुउद्देश्यीय भवन में जन संवाद होगा। 12 जनवरी को प्रात 12:30 बजे पुलिस लाईन गोपेश्वर व सांय 4:30 बजे रूद्राक्ष वैडिंग हॉल, 13 जनवरी प्रातः 11 बजे श्रीनगर में कार्यक्रम आयोजित होगे।

About team HNI

Check Also

Election 2024: पीएम मोदी इस दिन उत्तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार, यहां करेंगे जनसभा को संबोधित

देहरादून। उत्तराखंड में पहले चरण के साथ ही 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के …

Leave a Reply