Friday , November 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / केदारघाटी को सीएम धामी की सौगात, उपचुनाव से पहले जारी किये 14 करोड़, विकास कार्यों को लगेंगे पंख

केदारघाटी को सीएम धामी की सौगात, उपचुनाव से पहले जारी किये 14 करोड़, विकास कार्यों को लगेंगे पंख

  • केदारघाटी में विभिन्न विकास कार्यों के लिए शासन ने 1389.75 लाख की धनराशि की स्वीकृत
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर केदारघाटी में विभिन्न कार्यों के लिए शासन ने 1389.75 लाख के विभिन्न कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की है।

देहरादून। उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर नवंबर महीने में उपचुनाव कराया जा सकता है. उससे पहले ही धामी सरकार केदारनाथ की जनता के लिए तमाम बड़ी सौगात दे रही है। केदारघाटी में विभिन्न विकास कार्यों के लिए शासन ने 1389.75 लाख की धनराशि की स्वीकृत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर केदारघाटी में विभिन्न कार्यों के लिए शासन ने 1389.75 लाख के विभिन्न कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की है।

राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड अगस्त्यमुनि में चंद्रापुरीगुगली-आसो-जयकरण-डी मोटर मार्ग के सुधार एवं डामरीकरण के लिए 535.10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस मार्ग की कुल लंबाई 5 किमी है। इसके अतिरिक्त राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड अगस्त्यमुनि में सारी गौचर के मध्य अलकनंदा नदी पर डबल लेन क्लास ए लोडिंग 95 मीटर स्पान स्टील गार्डर मोटर सेतु एवं 2.50 किमी पहुँच मार्ग के नवनिर्माण के लिए 17.71 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

वहीं, राज्य योजना के अंतर्गत केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में दो निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें 471.87 लाख की विकासखंड उखीमठ में गुप्तकाशी-जाखधार-तयूडी मोटर मार्ग से देवर मोटर मार्ग (8.50 किमी) का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य के अतिरिक्त 365.07 लाख के विकासखंड अगस्तमुनि में अंदरगढ़ी से धारतोलियों मोटर मार्ग(4.50किमी )के सुधार एवं डामरीकरण को स्वीकृति प्रदान की गई है।

About team HNI

Check Also

आईआईटी रुड़की में 25 लाख से ज्यादा का छात्रवृत्ति घोटाला, महिला कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की। आईआईटी रुड़की के सीनेट कमेटी फॉर स्काॅलरशिप एंड प्राईजेज (एससीएसपी) प्रकोष्ठ में 25.62 लाख …