Tuesday , February 11 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून: गार्ड ने कुत्ते के जबड़े से छुड़वाया नवजात शिशु, लहूलुहान हालत में मासूम ने तोड़ा दम

देहरादून: गार्ड ने कुत्ते के जबड़े से छुड़वाया नवजात शिशु, लहूलुहान हालत में मासूम ने तोड़ा दम

देहरादून। राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां दून मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी बिल्डिंग के बाहर एक कुत्ता बुरी तरह लहूलुहान नवजात शिशु को जबड़े में फंसाकर जा रहा था। इसी दौरान गेट पर गेट पर तैनात गार्ड ने उसे देखा तो शिशु को कुत्ते के जबड़े से छुड़वाया। चिकित्सकों ने जांच की नवजात की मौत हो चुकी थी। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

मिलीं जानकारी के अनुसार घटना रात करीब एक बजे की है। इमरजेंसी के पीछे वाले गेट पर तैनात गार्ड ने कुत्ते को नवजात को ले जाते देखा तो शोर मचाया। कुत्ते ने शिशु को छोड़ दिया। गार्ड ने इसकी सूचना आपात चिकित्सा अधिकारी को दी। आनन-फानन में मौके पर स्वास्थ्यकर्मी पहुंच गए और जांच की तो नवजात की मौत हो गई थी।

नवजात शिशु को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। साथ ही गायनी वार्ड में सूचना दी गई है कि किसी का बच्चा तो गायब नहीं हुआ। इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है कि आखिरकार ये नवजात शिशु कुत्ते को कहां से मिला।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …