Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / फर्जी आयुष्मान कार्ड मामले में ED का एक्शन, देश में इन 19 जगहों पर छापेमारी…

फर्जी आयुष्मान कार्ड मामले में ED का एक्शन, देश में इन 19 जगहों पर छापेमारी…

नई दिल्ली। फर्जी आयुष्मान भारत एबी-पीएमजेएवाई आईडी कार्ड बनाने और अवैध तरीके से योजना में धांधली करने के आरोप में ईडी की रेड हो रही है। ये रेड दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश (जिला- कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी, कुल्लू) में 19 जगहों पर की जा रही है। बांके बिहारी अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल सहित कई अस्पतालों में रेड की जानकारी सामने आई है। ऐसे फर्जी कार्डों पर कई मेडिकल बिल बनाए गए हैं जिससे सरकारी खजाने और जनता को नुकसान हुआ है। वहीं हिमाचल प्रदेश के दो कांग्रेस नेताओं का नाम सामने आया है।

कांग्रेस के दो नेताओं का नाम सामने आया:- हिमाचल प्रदेश के नगरोटा से कांग्रेस विधायक व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली का नाम सामने आया है। इसके साथ ही श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा और कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा का नाम भी धोखाधड़ी में सामने आया है। उनके परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है। कांग्रेस विधायक आर एस बाली से जुड़े परिसरों और निजी अस्पतालों पर छापे मारे हैं। कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा को हाल ही में देहरा से टिकट नहीं दिया गया था।

ईडी की दस्तक हिमाचल प्रदेश में:- बता दें कि हिमाचल प्रदेश का एक निजी अस्पताल ईडी के राडार पर आ गया है। अल सुबह ही निजी हॉस्पीटल संचालक के घर बसदेहड़ा व ऊना हॉस्पिटल पर ईडी ने दबिश देकर दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया है और रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया है।

बड़े पैमाने पर हुआ घोटाला:- सूत्रों की मानें तो ये हिम केयर योजना से जुड़ा हुआ मामला बताया जा रहा है। जिसमें बड़े स्तर पर घोटाला किया गया है। इस घोटाले का पर्दाफाश भी इसी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने किया था, जिसमें इस हॉस्पिटल में कुछ जाली हिम केयर कार्ड बनाने की शिकायत विजिलेंस में की थी। ये मामला विजिलेंस में दर्ज है। विजिलेंस ने बांके बिहारी हॉस्पिटल के संचालक विजेंदर मन्हास व एक महिला कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

अपात्र लोगों को बना दिया था कार्ड:- हालांकि, उस मामलें की जांच चल रही है। इनके साथी डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत की थी कि हिम केयर योजना में अपात्र लोगों के हिम केयर कार्ड बनाकर उनका लाभ खुद लिया जा रहा था। इस शिकायत के बाद दो वर्ष पहले इस हॉस्पिटल को हिम केयर योजना से वंचित भी कर दिया गया था। इस समय इस हॉस्पीटल में ईसीएच यानी सेना को सेवाएं देने वाले हॉस्पिटल में जोड़ा गया है। ईडी की दबिश के बाद ये मामला और भी बड़ा होता नजर आ रहा है। इस मामलें में ईडी बड़े स्तर पर जांच कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में अब हिम केयर योजना के अलावा और भी कुछ सामने आ सकता है।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply