चम्पावत। क्रिकेट के साथ साथ जब से ड्रीम इलेवन का चस्का लोगों को चढ़ा है, तब से कई लोग ऐसे हैं जो करोड़पति बन चुके हैं। उत्तराखंड में कई युवा भी Dream11 में अपनी टीम बनाकर करोड़ों रुपए जीत चुके हैं। ऐसे में चम्पावत जिले के सोमेश जोशी ने ड्रीम इलेवन पर अपनी टीम बनाकर रातों-रात करोड़पति बन गए हैं।
जानकारी के मुताबिक चम्पावत जिले के पाटी विकासखंड के ग्राम ज्योस्यूड़ा निवासी सोमेश जोशी उर्फ सोनू ने भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच के लिए ड्रीम इलेवन में अपनी टीम बनाई थी। सोनू की टीम ने 775.5 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर रही जिसके कारण उन्होंने ड्रीम इलेवन एप पर एक करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता।
सोमेश ने बताया कि वह फिलहाल बैंगलौर में एक कंपनी में काम कर रहे हैं और अब घर लौटने की तैयारी में हैं। 1 करोड़ रुपये में से 30 प्रतिशत जीएसटी कटने के बाद कुल 70 लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह राशि जल्द ही उनके खाते में पहुंच जाएगी। उनकी इस सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। वहीं पूरे क्षेत्र में भी यह खबर चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।