Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / राजधानी दून में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, 40 कंपनियां देंगी 1400 युवाओं को नौकरी…

राजधानी दून में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, 40 कंपनियां देंगी 1400 युवाओं को नौकरी…

देहरादून। उत्तराखंड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देहरादून में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला लगने जा रहा है। बता दें कि इस मेले में युवाओं को अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार मिलेगा। रोजगार मेले के लिए प्री रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताते चलें कि जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से आगामी 16 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।

इस मेले में 1400 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती की जाएगी। मेले में करीब 40 निजी कंपनियां शामिल होंगी। रोजगार मेले में फार्मा- मैन्यूफैक्चर, सिक्योरिटी, बैंकिंग, सेल्स मार्केटिंग सहित कई कंपनियो द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस रोजगार मेले में आठवीं से पोस्ट ग्रेजुएशन तक के युवा प्रतिभाग ले सकते है। रोजगार मेले में प्रतिभाग हेतु युवा सेवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक उम्मीदवार को अपने साथ अपना बायोडाटा, मूल प्रमाण पत्र, उनकी छायाप्रति, इस कार्यालय में पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो एवं आईडी प्रूफ अनिवार्य रूप से लाना होगा।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply