Thursday , May 16 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / प्रत्येक ब्लाक व महाविद्यालयों में पेयजल की शुद्धता हेतु वाटर टेस्टिंग लैब स्थापित करेःमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत

प्रत्येक ब्लाक व महाविद्यालयों में पेयजल की शुद्धता हेतु वाटर टेस्टिंग लैब स्थापित करेःमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय देहरादून में जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए पेयजल की शुद्धता के लिये प्रत्येक ब्लाक व महाविद्यालयों में वाटर टेस्टिंग लैब की स्थापना की कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में प्रदेश के जिन क्षेत्रों में पेयजल की कमी की आशंका रह सकती है, ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करने की कार्यवाही 15 मार्च तक पूर्ण करने व उन क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने की कार्ययोजना बनायी जाए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने जलजीवन मिशन के तहत जनपद हरिद्वार एवं ऊधमसिंह नगर में संचालित किये जा रहे कार्यों में तेजी लाने को कहा। सचिव नितेश झा ने बताया कि जल जीवन मिशन के ग्रामीण क्षेत्र में 14.26 लाख कनेक्शन दिये जाने हैं। जिसमें से 3.96 लाख कनेक्शन इस वर्ष दिये गये हैं जबकि योजना के तहत अब तक 6.13 लाख कनेक्शन दिये जा चुके है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड के मदरसों पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का बड़ा खुलासा, लगाए ये गंभीर आरोप

देहरादून। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उत्तराखंड के मदरसों को लेकर कई गंभीर खुलासे …

Leave a Reply