Friday , May 17 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / न्याय मिलने तक नहीं होगा पुजारी का अंतिम संस्कार

न्याय मिलने तक नहीं होगा पुजारी का अंतिम संस्कार

  • परिजनों के साथ डटे हैं एक राज्यसभा सांसद

जयपुर। राजस्थान के करौली जिले के बूकना गांव में पुजारी की हत्या के मामले में ग्रामीण समेत पीड़ित परिवार अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े है। पुजारी की हत्या के विरोध में गांव में ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी है। ग्रामीण 50 लाख की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी, सुरक्षा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। ग्रामीण पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलने तक अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े हैं।
7 अक्टूबर को मंदिर भूमि विवाद में पुजारी बाबूलाल वैष्णव की हत्या हुई थी। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा बूकना पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। वह पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। सांसद ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और न्याय दिलाने की मांग रखी है। मीणा ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, सरकार द्वारा सहायता नहीं मिलने तक मौके पर डटे रहने का आश्वासन दिया।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply