हरिद्वार-प्रेस क्लब हरिद्वार में कल हुए जन संवाद कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि राज्य में इंसाफ पर आधारित पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। कानून व्यवस्था की बेहतरी के साथ-साथ पुलिस को संवेदनशील बनाने पर उनका फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि धनवान लोगों को तो इंसाफ मिल ही जाता है, लेकिन असहाय और गरीब लोगों को अपनी कार्यप्रणाली के केंद्र में रखते हुए पुलिस काम करे। इसके लिए वह भी मुख्य रूप से काम करेंगे। डीजीपी अशोक कुमार ने अधिकारियों से जनता से संवाद रखने को भी कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस पर भी काम का दबाव ज्यादा रहता है, ऐसे में उनकी अपनी भी समस्याएं होती हैं। काम का बोझ कम करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। इस मौके पर हरिद्वार प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य कौशल सिखौला को उनकी सक्रिय पत्रकारिता की 50 वर्ष की यात्रा पूरी होने पर प्रेस क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल, प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक नौटियाल, महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, गढ़वाल क्षेत्र की आईजी नीरू गर्ग, कुंभ मेला एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी, एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस, आदेश त्यागी, रजनीकांत शुक्ला, सरदार रघुवीर सिंह, बृजेंद्र हर्ष, गोपाल सिंह रावत, त्रिलोक चंद भट्ट, रतनमणि डोभाल, डॉ. हिमांशु द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
