Wednesday , January 15 2025
Breaking News
Home / अपराध / देहरादून में ONGC के पूर्व अधिकारी की चाकू से गोदकर हत्या, बाथरूम में मिला शव

देहरादून में ONGC के पूर्व अधिकारी की चाकू से गोदकर हत्या, बाथरूम में मिला शव

देहरादून। जीएमएस रोड स्थित पाश कालोनी अलकनंदा एन्क्लेव में अज्ञात व्यक्ति ने ओएनजीसी से सेवानिवृत्त अधिकारी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। बुजुर्ग का खून से लथपथ शव बाथरूम में मिला। बुजुर्ग घर पर अकेले रहते थे।

चिल्लाने की आवाज पड़ोसी ने सुनी:- जीएमएस रोड पर स्थित अलकनंदा एंक्लेव में रह रहे 75 वर्षीय एके गर्ग अकेले रहते थे और उनकी एक बेटी जिसकी शादी हो चुकी थी और नोएडा में रहती है। जानकारी के मुताबिक देर शाम पड़ोसियों ने उनके घर से चिल्लाने की आवाज सुनी। जिसके बाद तत्काल पुलिस को पड़ोसियों ने सूचित किया। सूचना मिलने के बाद थाना बसंत विहार पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में रिटायर्ड ओएनजीसी अधिकारी को अपने वाहन से अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस:- एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अशोक कुमार गर्ग के बारे में पता चला है कि वह 2008 में ओएनजीसी के इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। कुछ साल पहले ही उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। उनकी एक बेटी गुरुग्राम और एक चेन्नई में रहती है। अशोक कुमार गर्ग के पेट और छाती पर चाकू से कई घाव किए गए हैं। उन्हें क्यों और किसने मारा इस बात की जांच की जा रही है। जांच के लिए एसओजी और पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा कर लेगी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …