Friday , November 8 2024
Breaking News
Home / अपराध / देहरादून में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल

देहरादून में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल

देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। गुस्साए लोगों ने रात को रायपुर थाने का घेराव किया। बताया जा रहा है कि तीन युवकों ने एक 16 वर्षीय किशोरी को मैजिक वाहन में बैठा कर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि तीसरे नाबालिग आरोपी को पुलिस संरक्षण में रखा गया है।

पुलिस के अनुसार, रायपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी अभिषेक टाटा मैजिक चलाता है। उसकी रायपुर क्षेत्र की एक युवती से पिछले डेढ़ साल से जान-पहचान थी। दोनों के बीच अक्सर फोन पर भी बातचीत होती थी। गुरुवार को अभिषेक उक्त युवती को घुमाने के बहाने अपने मैजिक वाहन से नथुवावाला के पास जंगल में ले गया। आरोप है कि वहां अभिषेक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। वहां जब युवती की तबीयत बिगड़ी तो उसने अपने दो दोस्तों सुंदरवाला निवासी अंकित और रायपुर खाला निवासी आदित्य को मदद के लिए बुलाया।

आरोप है कि इस दौरान अंकित व आदित्य ने भी युवती से दुष्कर्म किया। दूसरी तरफ, युवती के घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजन उसे दोपहर से तलाश रहे थे, जिसके बाद परिजनों ने रायपुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच देर शाम परिजनों ने रायपुर चौक के पास बेटी को टाटा मैजिक में तीनों युवक के साथ देखा तो उन्होंने तीनों युवकों को पकड़ लिया। युवती ने परिजनों को उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की बात बताई। मामले में परिजनों की तहरीर पर तीनों युवकों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

वहीं मामले में एसएसपी अजय सिंह ने बताया है की पुलिस द्वारा घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी साक्ष्य का परीक्षण किया जा रहा है और पूछताछ की जा रही है। कुछ व्यक्तियों द्वारा घटना को सोशल मीडिया के माध्यम गलत तथ्यों के आधार पर प्रसारित करते हुए सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि पुलिस घटना की संवेदनशीलता के मद्देनजर कार्रवाई करते हुए साक्ष्य को जुटाने की कार्रवाई कर रही है।

About team HNI

Check Also

आईआईटी रुड़की में 25 लाख से ज्यादा का छात्रवृत्ति घोटाला, महिला कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की। आईआईटी रुड़की के सीनेट कमेटी फॉर स्काॅलरशिप एंड प्राईजेज (एससीएसपी) प्रकोष्ठ में 25.62 लाख …