Thursday , December 12 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: लागू हुई नई व्यवस्था, सड़क दुर्घटना में मिलेगा 1.50 लाख तक का मुफ्त इलाज, जानें सबकुछ

उत्तराखंड: लागू हुई नई व्यवस्था, सड़क दुर्घटना में मिलेगा 1.50 लाख तक का मुफ्त इलाज, जानें सबकुछ

देहरादून। उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के लिए बड़ी राहत खबर सामने आई है। यहां आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में घायलों को 1.50 लाख तक का मुफ्त इलाज सात दिनों के लिए मिलेगा। घायलों के लिए इलाज पर खर्च राशि का भुगतान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय करेगा। इस नई व्यवस्था को प्रदेश में लागू कर दिया गया। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सभी सूचीबद्ध अस्पतालों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है और सड़क दुर्घटना में घायल हो जाते हैं, तो उन्हें भी नई व्यवस्था के तहत कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। अस्पतालों को इलाज पर आने वाले खर्च का भुगतान मंत्रालय की ओर से किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि इस नई योजना को प्रदेश में लागू कर दिया गया है। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सभी तैयारियां कर ली हैं। सड़क दुर्घटना के मरीज को अधिकतम सात दिन की अवधि के लिए 1.50 लाख तक का इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा, सड़क हादसों की दृष्टि से उत्तराखंड संवेदनशील है। यह व्यवस्था घायलों के इलाज में मददगार साबित होगी।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की अस्पताल में ई-डीएआर यानी डिटेल एक्सीडेंट रिपोर्ट जनरेट होगी। उसी आईडी से उपचार शुरू हो जाएगा। इस सुविधा के लिए मरीज के पास आयुष्मान या किसी अन्य योजना का कार्ड होना भी अनिवार्य नहीं है।

उत्तराखंड में अगर सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की बात करें तो 2019-2023 के बीच सात हजार से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। जिसमें चार हजार से अधिक लोगों की जान गई। जबकि साढ़े छह हजार से अधिक लोग घायल हुए। सड़क हादसों में कई बार मौत का कारण समय पर इलाज न मिलना भी होता है। अब मुफ्त उपचार की सुविधा मिलने से घायलों को तत्काल इलाज मिल पाएगा।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …