Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / गूगल ने प्ले स्टोर से हटाये ये 6 खतरनाक ऐप!

गूगल ने प्ले स्टोर से हटाये ये 6 खतरनाक ऐप!

  • गूगल का दावा, इनमें छिपा हुआ था जोकर मैलवेयर

नई दिल्ली। साइबर सिक्यॉरिटी शोधकर्ताओं ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐसे 6 खतरनाक ऐप्स का पता लगाया है, जो जोकर मैलवेयर से संक्रमित थे। इन ऐप्स को अब तक कुल 2 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किय जा चुका था। साइबर सिक्यॉरिटी फर्म प्रादिओ की रिपोर्ट के मुताबिक इन छह ऐप्स में कनवीनियन्ट स्कैनर 2, सेफ्टी ऐपलॉक, पुश मेसेज- टेक्सटिंग एंड एसएमएस, इमोजी वॉलपेपर, सैपरेट डॉक स्कैनर और फिंगरटिप गेमबॉक्स शामिल हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि इन खतरनाक ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है, हालांकि अभी भी जिन स्मार्टफोन्स में ये ऐप मौजूद हैं, उन्हें तुरंत डिलीट कर देने चाहिए। दरअसल जोकर मैलवेयर डिवाइस में आ जाने के बाद यूजर्स को प्रीमियम सर्विस के लिए बिना जानकारी के ही सब्सक्राइब कर देते हैं। गौरतलब है कि 2017 से गूगल ने प्ले स्टोर से ऐसे 1700 ऐप्स हटाए हैं जो जोकर मैलवेयर से संक्रमित थे। हालांकि ये ऐप्स रूप बदल-बदलकर आते रहते हैं।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply