Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / शिक्षक दिवस पर पविन्दर सिंह को किया सम्मानित

शिक्षक दिवस पर पविन्दर सिंह को किया सम्मानित

हरिद्वार। आज शनिवार को शिक्षक दिवस पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा उतराखंड द्वारा पविन्दर सिंह उप प्रधानाचार्य  दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के साथ साथ सामाजिक उत्थान में अतुलनीय भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि पविन्दर सिंह पिछले 26 वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं। इनके पढ़ाये गये छात्र छात्राएँ देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं और अपने देश एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है।

शिक्षा के क्षेत्र में पविन्दर सिंह का एक ऐसा नाम है जिन्हे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। पहले भी कई बार कई संस्थाएं द्वारा इन्हें सम्मानित किया जा चुका है। राज ओबेराय, प्रमोद पांधी, सुनील अरोड़ा, राम अरोड़ा एवं कोचर आदि ने सम्मानित किया। उधर रोटरी क्लब आफ हरिद्वार सेन्ट्रल से जुड़े रोटेरियन अनिल दीवान ने भी पविंदर सिंह को नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया। 

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply