Tuesday , March 28 2023
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए सरकार दृढ़ संकल्पितःत्रिवेन्द्र सिंह रावत

कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए सरकार दृढ़ संकल्पितःत्रिवेन्द्र सिंह रावत

कुंभ मेले के स्थायी व अस्थायी निर्माण समय से पूर्ण कर अखाड़ों के प्रमुखों से समन्वय कर व्यवस्थाएं करने के अधिकारियों को निर्देश

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने आज हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कुंभ से संबंधित स्थायी व अस्थायी निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए उन्होंने अधिकारियों को अखाड़ों के प्रमुखों से समन्वय कर व्यवस्थाएं करने, मकर संक्रांति के स्नान के लिए एसओपी जारी करने और कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार कोविड के मानकों का ख्याल रखते हुए कुंभ के सफल आयोजन के लिए दृढ़ संकल्पित है। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के निर्देश बाद सचिवालय में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विभागों के बीच हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकारी विभागों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि अगले 15 दिनों में आयोग को अध्याचन भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभाग ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से अध्याचन भेज सकते हैं। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसे पद जिनकी कार्यक्षेत्र व योग्यता समान है, उन पदों के लिए एक साथ परीक्षाएं करवाई जाएं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक

देहरादून। उत्तराखंड में ईको टूरिज्म और जड़ी बूटियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार …

Leave a Reply