Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार में मनाया दो दिवसीय गंगा उत्सव

हरिद्वार में मनाया दो दिवसीय गंगा उत्सव

हरिद्वार। गंगा नदी को 4 नवम्बर, 2008 को ‘राष्ट्रीय नदी’ घोषित किये जाने के उपलक्ष्य में दो दिवसीय ‘गंगा उत्सव‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 1 व 2 नवम्बर को हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा नदी के स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु नमामि गंगे कार्यक्रम के कार्यादायी विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर गंगा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 1 नवम्बर को स्थानीय कलाकारों द्वारा हरकी पैड़ी पर गंगा स्वच्छता, संरक्षण एवं कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु अपनाये जाने वाले आवश्यक सुरक्षा उपायों जैसे सामाजिक दूरी, मास्क पहनना, नियमित सैनिटाईजिंग इत्यादि का पालन किये जाने का संदेश देते हुए एक नुक्कड़-नाटक का मंचन किया।

नुक्कड-नाटक के मंचन के दौरान कलाकारों द्वारा गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण के महत्व को समझाते हुए वहां मौजूद श्रद्धालुओं को गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता बनाये रखने की शपथ भी दिलायी। तद्पश्चात कलाकारों, कार्यदायी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा मां गंगा की आरती कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर गंगा विचार मंच व गंगा सभा के सदस्यों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

द्वितीय दिवस आज सोमवार को हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर प्रातः 7 बजे विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों एवं स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा मिलकर गंगा तटों पर स्वच्छता अभियान चलाया। वहीं स्वच्छता अभियान के दौरान सभी प्रतिभागियों एवं श्रद्वालुओं द्वारा हस्ताक्षर के माध्यम से गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता बनाये रखने की शपथ लेकर अभियान में भागेदारी की।

इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन हेतु नोडल सिंचाई विभाग, उत्तराखण्ड जल संस्थान, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, वैपकाॅस लिमिटेड, आकांक्षा प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में गंगा सभा से तन्मय वशिष्ठ,  सिद्धार्थ, स्पर्श गंगा से रीता चमोली, मनु रावत, बबीता ढ़ौडियाल एवं राजेश लखेड़ा, सिंचाई विभाग से  मनोज कुमार, शैलेन्द्र सिंह रावत, सचिन गुप्ता एवं विरेन्द्र सिहं पासवान, उत्तराखण्ड जल संस्थान से राकेश कुमार चौहान, अजय सैनी एवं  मुकेश सक्सैना,  वैपकास से अंकुर सिंह, आकांक्षा प्राइवेट लिमिटेड से  अनिल कुमार त्रिपाठी, देवशंकर, रमाशंकर, अभिषेक,  उत्तराखण्ड पेयजल निगम से मोहम्मद परवेज, शीतल सिंह राठौर, परवेश कुमार, सुधीर कुमार, धनसिंह नेगी  तथा कार्यक्रम समन्वयक एसपीएमजी, नमामि गंगे उत्तराखण्ड के पूरन कापड़ी, संचार विशेषज्ञ एवं दुर्गा प्रसाद, टीम सहायक ने प्रतिभाग किया।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply