Wednesday , December 6 2023
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, इस तारीख को शुरू होगा मतदान

हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, इस तारीख को शुरू होगा मतदान

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। 26 सितंबर को मतदान होगा और 28 को परिणाम जारी होंगे। पंचायतीराज विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम को हरी झंडी दिखा दी है। काफी लंबे समय से लटकते आ रहे पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने ऐलान कर दिया है। जिसके चलते जिले में कल बृहस्पतिवार से चुनाव आचार संहिता धारा 144 लागू होगी।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 से 8 सितंबर तक नामांकन होंगे। जिसके बाद 9 से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं 12 सितंबर को नामांकन वापस लेने की तिथि होगी और 13 सितंबर को प्रतीकों का आवंटन होगा। मतदान 26 सितंबर और मतगणना 29 सितंबर को होगी।
वहीं तारीख का ऐलान होने से अब पंचायतों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। हरिद्वार में पिछली त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल गत वर्ष मार्च से लेकर जून तक समाप्त हो गया था। इसके बाद पंचायती राज अधिनियम के प्रविधान के अंतर्गत पंचायतों में छह माह के लिए प्रशासक नियुक्त किए गए, लेकिन चुनाव नहीं हो पाए थे।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ

उत्तराखंड में ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान’ की स्थापना के लिए भूमि की व्यवस्था के साथ …

Leave a Reply