Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार: सिरफिरे युवक ने कमरे में घुसकर युवती के सीने में मारी गोली, मची सनसनी

हरिद्वार: सिरफिरे युवक ने कमरे में घुसकर युवती के सीने में मारी गोली, मची सनसनी

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात अपने कमरे में काम कर रही युवती को एक सिरफिरे युवक ने तमंचे से गोली मार दी। सीने में गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। अचेत हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक, नरेश निवासी मोहल्ला अफगानान, मंडावर जिला बिजनौर की दो बेटियां सिडकुल की फैक्ट्री में काम करती हैं। दोनों बहनों ने शनि मंदिर के पास रोशनाबाद में किराये पर कमरा लिया है। मंगलवार देर शाम छोटी बहन मीनाक्षी अपने कमरे पर अकेली थी। तभी अतुल निवासी नजीबाबाद बिजनौर हाथ में तमंचा लेकर आया और मीनाक्षी को गोली मार दी।
गोली मीनाक्षी के सीने में लगी और वह लहुलुहान हो गई। आसपास रहने वाले किरायेदारों की सूचना पर सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी मौके पर पहुंचे और युवती को आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। जहां युवती की हालत नाजुक बनी हुई है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधीनस्थों के साथ अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली। आरोपित की धरपकड़ के निर्देश दिए। शुरूआती छानबीन में पुलिस को पता चला है कि हमलावर अतुल भी रोशनाबाद क्षेत्र में रहता है और एक सैलून पर काम करता है। दोनों के बीच पूर्व में प्रेम-प्रसंग की बात भी कही जा रही है। घटना को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर ही देखा जा रहा है। हालांकि, पुलिस दूसरे पहलुओं पर भी जांच कर रही है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि युवती की हालत स्थिर है। युवती के होश में आने या आरेापित की गिरफ्तारी होने पर घटना पूरी वजह सामने आएगी। आरोपित की तलाश की जा रही है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …