Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / एम्स ऋषिकेश पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह, सड़क हादसे में घायलों का जाना हालचाल

एम्स ऋषिकेश पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह, सड़क हादसे में घायलों का जाना हालचाल

  • एम्स प्रशासन को दिए निर्देश, उपचार में न बरतें कोताही

देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज एम्स ऋषिकेश पहुंचकर अल्मोड़ा सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दुर्घटना में घायल हुये लोगों की स्थिति की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने बताया कि बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को तत्काल एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह ने आश्वासन दिया कि सभी घायलों को हरसंभव सहायता और उच्च-स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने एम्स प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए और उन्हें बेहतर उपचार मुहैया कराया जाए।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …