Sunday , May 19 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का होम आइसोलेशन पूर्ण जल्द उत्तराखंड आएगें:मदन कौशिक

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का होम आइसोलेशन पूर्ण जल्द उत्तराखंड आएगें:मदन कौशिक

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद दिल्ली स्थित सीएम आवास में होम आइसोलेशन अवधि को पूर्ण कर पूरी तरह से स्वस्थ हो गए है। मुख्यमंत्री के 18 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर पिछले सप्ताह ही दिल्ली ले जाकर एम्स में भर्ती कराया गया था। बीते शनिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिल्ली में ही सीएम आवास में वह होम आइसोलशन में थे। मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक दर्श रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री का होम आइसोलेशन सोमवार को समाप्त हो चुका है। उनकी पत्नी व पुत्री भी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर नई दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास में आ गई हैं। वहीं उत्तराखंड से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक व सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने दिल्ली आवास में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बताया कि मुख्यमंत्री पूरी तरह से स्वस्थ है, उन्होंने सीएम आवास में कामकाज भी शुरू कर दिया है। ऐेसे में अब मुख्यमंत्री के जल्द देहरादून लौटने की संभावना है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी अपने सभी शुभचिंतकों और एम्स प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया। 

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड के मदरसों पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का बड़ा खुलासा, लगाए ये गंभीर आरोप

देहरादून। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उत्तराखंड के मदरसों को लेकर कई गंभीर खुलासे …

Leave a Reply