Sunday , May 5 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मलिमथ का स्थानांतरित होने पर विदाई दी

उत्तराखंड़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मलिमथ का स्थानांतरित होने पर विदाई दी

नैनीताल-उत्तराखंड़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति रवि मलिमथ के हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में उत्तराखंड़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मलिमथ को विदाई दी गयी पर सोमवार को उत्तराखंड़ उच्च न्यायालय के बार सभागार में हुए विदाई कार्यक्रम में प्राधिकरण सदस्य/सचिव जिला जज आर के खुल्बे एवं न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने न्यायमूर्ति मलिमथ के प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष पद पर रहते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों एवं प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। विदाई कार्यक्रम में बार अध्यक्ष पूरन सिंह रावत व महासचिव जयवर्धन कांड़पाल सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे अधिवक्ताओं ने न्यायमूर्ति मलिमथ के कार्यकाल की प्रशंसा इसे यादगार बताया। इस अवसर में न्यायमूर्ति मलिमथ ने उनके कार्यकाल में पराविधिक कार्यकताओं के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा, न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा तथा महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर के साथ महानिबंधक धनंजय चतुर्वेदी तथा अन्य निबंधक, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी मो. यूसुफ एवं न्यायमूर्ति मलिमठ के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

About team HNI

Check Also

Uttarakhand Board Result 2024: कल घोषित होगा परीक्षा परिणाम, इस लिंक से कर पाएंगे चेक

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी होगा। कल …

Leave a Reply