Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / अनुराग कश्यप और तापसी के घर दूसरे दिन भी छापेमारी

अनुराग कश्यप और तापसी के घर दूसरे दिन भी छापेमारी

  • आयकर विभाग ने लैपटाॅप और फोन जब्त किए
  • दोनों हो रही पूछताछ, बहल, मधु और मोटवाने के ठिकानों पर भी कार्रवाई

मुंबई। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर पर आयकर विभाग ने दूसरे दिन भी छापेमारी की। लैपटाॅप और फोन जब्त कर लिए हैं। साथ ही विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने, मधु मंटेना के ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है। सूत्रों के अनुसार, यह छापामारी अगले तीन दिन तक चल सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम ने देर रात तक अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से पूछताछ की और उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए। उनके लैपटॉप और फोन को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है। पुणे में अनुराग और तापसी से पूछताछ हो रही है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
आयकर विभाग ने बुधवार को मुंबई और पुणे में करीब 30 से ज्यादा जगहों पर खोजबीन की। कहा जा रहा है कि कुछ आंतरिक लेन देन का मामला भी आयकर विभाग की नजर में है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply