Monday , March 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / जूना और किन्नर अखाड़ा की पेशवाई निकाली

जूना और किन्नर अखाड़ा की पेशवाई निकाली

  • लाडली रही आकर्षण का केंद्र

हरिद्वार। दूसरी पेशवाई भी बड़े शान से निकाली गई। आज जूना अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा की पेशवाई निकाली गई। इस दौरान कभी अखाड़ों की शान रही हथिनी पवनकली की एक वर्ष पहले मौत हो गई थी। इस बार पेशवाई में उसकी जगह हथिनी लाडली को शामिल किया गया। लाडली आकर्षण का केंद्र बनी रही और उसने पवनकली की कमी नहीं खलने दी। पेशवाई वाले रास्ते पर श्रद्धालुओं ने लाडली की खूब आवभगत की और उसे केले व गुड़ खिलाया। श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा की हथिनी पवन कली धर्मनगरी के धार्मिक कार्यक्रमों की शान मानी जाती थी। वह सभी कार्यक्रमों में सज-धज कर चलती थी। इससे साधु-संत और अन्य लोग पवनकली को खूब प्यार करते थे। पिछले वर्ष दो मार्च को 80 वर्षीय पवनकली की कैंसर से मौत हो गई थी। बुधवार को निकली पहली पेशवाई पर पवनकली, साधु-संतों और हरिद्वार के लोगों को खूब याद आई। बुधवार को पवनकली तो नहीं थी, उसकी जगह नैनीताल के रामनगर से 35 वर्षीय हथिनी लाडली को पेशवाई के लिए लाया गया। लाडली भी पवनकली की तरह पेशवाई में सबसे आगे चल रही थी। लाडली के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए वन विभाग के पशु चिकित्सक अमित ध्यानी साथ साथ चल रहे थे। इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैंकुलाइजर गन लेकर वन विभाग का कर्मचारी भी साथ था।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply