Asia Cup Final : एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया है। बता दें कि श्रीलंका ने सुपर 4 में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया हो तो वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम ने सुपर 4 में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है। हालांकि अपने आखिरी सुपर 4 मैच में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। अब फाइनल में भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से एक बार फिर होगा।
भारत-श्रीलंका की फाइनल में टक्कर…
एशिया कप की शुरूआत साल 1984 हुई थी। तब भारत और श्रीलंका ने पहली बार एशिया कप का फाइनल खेला था। इसके बाद साल 1988,1991,1995,1997, 2004, 2008 और 2010 में एक दूसरे के साथ एशिया कप का फाइनल खेला। अब ये दोनों ही टीमें 9वीं बार एक-दूसरे के साथ एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में खेलने वाली हैं। एशिया कप के फाइनल मैचों की बात करें तो भारत का पलड़ा हमेशा श्रीलंका पर भारी रहा है।
कब किस टीम ने जीता फाइनल…
भारत ने श्रीलंका को सबसे पहली बार 1984 के फाइनल मैच में हराया था। इसके बाद भारत ने 1988, 1991 और 1995 में भी श्रीलंका को फाइनल में मात देकर खिताब अपने नाम किया। तो दूसरी ओर श्रीलंका ने भारत को साल 1997, 2004 और 2008 में फाइनल में धूल चटाई। इसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी बार एशिया कप का फाइनल 2010 में हुआ जहां भारत ने श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
अब रविवार को भारत और श्रीलंका में से कौन एशिया कप 2023 की ट्रॉफी जीतता है ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। भारत की टीम 7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है। तो वहीं, श्रीलंका की टीम 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी उठा चुकी हैं। अब जहां भारत के पास 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीतने का मौका होगा तो श्रीलंका भी रविवार को होने वाले एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत को मात देकर खिताब की संख्या बराबर (7-7) करना चाहेगी।
फाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे…
बता दें कि यदि 17 सितंबर को बारिश की संभावनाएं बनी रही तो मैच को अगले दिन खेला जाएगा। यानी फाइनल के लिए एक दिन का रिजर्व डे रखा गया है। ऐसे में क्या 18 सितंबर को भी बारिश हो सकती है। ये सवाल भी फैन्स के जेहन में है। बता दें कि 18 सितंबर को भी यानी रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश की संभावना 69% है। ऐसे में यदि 17 और 18 दिन बारिश हुई और मैच पूरा नहीं हो सका तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि सुपर 4 में भी बारिश की संभावनाएं थी औऱ बारिश भी हुई लेकिन सभी मैच पूरे हुए थे। ऐसे में उम्मीद है कि भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच भी पूरा हो।