Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / चमोली जिले में दो माह का बच्चा और मां कोरोना पाॅजिटिव

चमोली जिले में दो माह का बच्चा और मां कोरोना पाॅजिटिव

  • आज प्रदेश में 37 कोरोना संक्रमित पाए गए, कोई मौत नहीं

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे में 37 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। चमोली जिले से बड़ी खबर यह है कि यहां एक दो माह के बच्चे और उसकी मां कोरोना पाॅजिटिव पायी गई है। बुधवार को चमोली में सर्वाधिक 13 संक्रमित भी पाए गए हैं। आज बुधवार को 42 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। अभी भी 576 एक्टिव केस रह गए हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 25098 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीन अल्मोड़ा, बागेश्वर और पौड़ी में एक-एक, चमोली में 13, देहरादून में छह, हरिद्वार में तीन, नैनीताल और पिथौरागढ़ में दो-दो, ऊधमसिंहनगर और उत्तरकाशी में चार-चार मरीज मिले हैं। चंपावत, रुद्रप्रयाग और टिहरी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं पाया गया। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342283 हो गई है। इनमें से 328304 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7366 लोगों की जान जा चुकी है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply