Friday , May 10 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून: आईपीएल में ऑनलाइन सट्टेबाजी कराते गिरोह का भंडाफोड़, मचा हड़कंप

देहरादून: आईपीएल में ऑनलाइन सट्टेबाजी कराते गिरोह का भंडाफोड़, मचा हड़कंप

देहरादून। आज सोमवार को एसटीएफ ने यहां आईपीएल में ऑनलाइन सट्टे का भंडाफोड़ किया है। ऑनलाइन सट्टेबाजी देहरादून के एक होटल में चल रही थी, जिसके लिए आरोपियों द्वारा तीन लाख रुपए महीना किराया दिया जा रहा था। इस खबर से उनके संपर्क में रहे सट्टेबाजों में हड़कंप मच गया है।
देहरादून एसटीएफ की टीम ने सट्टा गिरोह के चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है।, जिनके पास से बड़ी मात्रा में नगदी व अन्य सामान बरामद किया गया है। एसटीएफ ने सरवदीप सिंह पुत्र परमजीत सिंह, निवासी इन्द्रप्रस्थ लेन 02 नजदीक अम्बीलावा गुरुद्वारा  देहरादून, चिन्टू करनवाल उर्फ रिक्की पुत्र आनन्द प्रकाश निवासी अमन विहार सहस्त्रधारा रोड देहरादून, नीमकमल पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी गली नम्बर 01, सुभाषनगर मेरठ व प्रिंस वर्मा पुत्र सत्य प्रकाश वर्मा निवासी पथरीबाग चौक थाना पटेलनगर, देहरादून को ऑनलाइन सट्टा खेलते करते हुए पकड़ा है। टीम ने एसयूवी गाड़ी, एक रंगीन टीवी, 02 सेटअप बॉक्स, 03 मोबाइल व एक रजिस्टर, जिसमें सट्टे का हिसाब लिखा गया था, बरामद किया गया।
एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार इन लोगों से सट्टा लगाने वाले लोगों की जानकारियां जुटाई जा रही हैं। एसपी एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि सूची बनने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जो इन सट्टेबाजों के संपर्क में थे।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply