Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / आईटीबीपी की टीम ने उ”खंडो में बलबाला चोटी पर विजय प्राप्त की

आईटीबीपी की टीम ने उ”खंडो में बलबाला चोटी पर विजय प्राप्त की

देहरादून, सात सितंबर (भाषा) उत्तराखंड की एक आईटीबीपी टीम ने 4 सितंबर को चमोली जिले के गढ़वाल हिमालय में 21,050 फीट ऊंची बलबाला चोटी को फतह किया। यह पहली बार है कि किसी भारतीय टीम ने चोटी पर चढ़ाई की है। मंगलवार को यहां पीटीआई को बताया। इससे पहले, एक स्विस अभियान दल ने 1947 में इस पर चढ़ाई की थी। आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट भीम सिंह के नेतृत्व में, छह सदस्यीय पर्वतारोहण अभियान को 7 अगस्त को जोशीमठ से हरी झंडी दिखाई गई थी।

उन्होंने कहा कि मौसम की अनिश्चितताओं से जूझते हुए और मानक अनुकूलन प्रक्रिया से गुजरते हुए, आईटीबीपी की टीम ने 27 दिनों में शिखर पर विजय प्राप्त की और शिखर पर भारतीय ध्वज फहराकर इसे चिह्नित किया।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में नहाने उतरा बेटा डूबा, बचाने कूदे पिता भी तेज बहाव में बहे…

ऋषिकेश। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ ही बड़ी संख्या में देश-विदेश के पर्यटकों …

Leave a Reply