Tuesday , April 16 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / ‘जम्मू-कश्मीर में पाक और ISIS का झंडा लहराया तो छोड़ेंगे नहीं’

‘जम्मू-कश्मीर में पाक और ISIS का झंडा लहराया तो छोड़ेंगे नहीं’

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान और आईएसआईए का झंडा लहराने वालों को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि  जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान और आईएसआईएस का झंडा लहराने वालों और आतंकवाद निरोधक अभियानों के दौरान बाधा डालने वाले लोगों से राष्ट्र विरोधी के तौर पर निपटा जायेगा और उन्हें ‘‘कड़ी’’ कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सेनाप्रमुख ने कश्मीर में मंगलवार को एक मेजर समेत चार शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने यह कड़ा संदेश दिया। जनरल रावत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल ज्यादा हताहत इसलिए हो रहे हैं कि स्थानीय लोग उनके अभियान में बाधा डालते हैं और ‘‘कई बार आतंकवादियों के भागने में मदद करते हैं।’’

सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हम स्थानीय आबादी से आग्रह करेंगे कि जिन लोगों ने हथियार उठाए हैं और वे स्थानीय लड़के हैं और अगर वे आईएसआईएस तथा पाकिस्तान के झंडे लहराकर आतंकवादी कृत्य करना चाहते हैं तो हम उनको राष्ट्र विरोधी तत्व मानेंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज हो सकता है कि वे बच जाएंगे लेकिन कल हम उन्हें पकड़ ही लेंगे। हमारा अनवरत अभियान जारी रहेगा।’’

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply