Friday , May 17 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / जम्मू-कश्मीर : माछिल सेक्टर में गश्त के दौरान खाई में गिरने से तीन जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर : माछिल सेक्टर में गश्त के दौरान खाई में गिरने से तीन जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर। कुपवाड़ा में माछिल सेक्टर के आगे के क्षेत्र में एक नियमित गश्त अभियान के दौरान भारतीय सेना के तीन जवान की मौत हो गई है। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि जेसीओ और दो अन्य जवान माछिल सेक्टर में नियमित गश्त पर थे। इस बीच वह खाई में गिर गए।

श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट में कहा कि एक नियमित ऑपरेशन के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य जवानों का दल बर्फबारी के चलते गहरी खाई में फिसल गया। तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को खाई से बाहर निकाल लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी हुई। घाटी के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब दर्ज किया गया। ऊंचाई वाले इलाकों में कई स्थानों पर बर्फ की चादर बिछी है और इस पर फिसलन है। कश्मीर फिलहाल 40 दिनों की भयंकर सर्दी चिल्लई-कलां की गिरफ्त में है। इस दौरान अकसर हिमपात की बहुत अधिक संभावना रहती है।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply