केरल के तिरुविल्वामला में मोबाइल फोन के फटने से उस पर वीडियो देख रही 8 साल की बच्ची की मौत हो गई है। यह हादसा सोमवार रात करीब 10.30 बजे हुआ। मोबाइल फटने से घायल हुई बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मरने वाली बच्ची का नाम आदित्यश्री था और वह तीसरी कक्षा की छात्रा थी. पुलिस मोबाइल के फटने के कारण का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम की मदद ली है।
हादसा सोमवार रात को पूर्व ब्लॉक पंचायत सदस्य अशोक कुमार के घर में हुआ है। मरने वाली बच्ची आदित्यश्री अशोक कुमार की बेटी थी। घटना के समय आदित्यश्री बहुत देर से मोबाइल पर लगातार वीडियो देख रही थी, जिससे मोबाइल फोन गर्म हो गया था। माना जा रहा है कि इसी कारण बैटरी के ओवरहीट होने से उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट के समय बच्ची अपने हाथ में मोबाइल लेकर चेहरे को स्क्रीन के बेहद करीब लाकर वीडियो देख रही थी। इसके चलते विस्फोट होते ही वह बुरी तरह घायल हो गई। उसके दाएं हाथ की अंगुलियां टूट गईं और हथेली जल गई। उसका चेहरा भी बुरी तरह जल गया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की बेहद कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई।