Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / खानपुर विधायक उमेश कुमार ने एसएसपी को दी धमकी, मुकदमा दर्ज

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने एसएसपी को दी धमकी, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन से विवाद के बाद खानपुर के विधायक उमेश कुमार की मुश्किलें थमती नहीं दिख रही है। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल को धमकी देने के आरोप में उमेश कुमार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक बीती 29 जनवरी को खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर एक वीडियो पोस्ट की। जिसमें उमेश कुमार हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल को धमकी देते हुए दिखाई दिए। विधायक ने लाइव आकर कहा कि पुलिस मेरे लोगों को परेशान करने की कोशिश न करें। विधायक ने कहा मैंने इसे लेकर एसएसपी को पहले भी चेतावनी दी थी। साथ ही कहा कि भगवानपुर में उनके खिलाफ गलत कार्रवाई की गई थी। उमेश ने यह भी कहा कि हम लड़ने वाले लोग हैं, झुकने वाले नहीं हैं और हम अपनी गर्दन नहीं झुका सकते हैं। कहा कि यदि पुलिस का सहयोग करने के बाद भी उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा तो अच्छा नहीं होगा।

बता दें कि मामले में सिविल लाइंस कोतवाली के उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान की ओर से तहरीर दी गई है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर एसएसपी को धमकी देने के मामले में विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस संबंधित मामले की गहनता से जांच कर रही है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …