Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून भीषण सड़क हादसा: दो ट्रकों की हुई जोरदार भिड़ंत, चालक की जिंदा जलकर मौत

देहरादून भीषण सड़क हादसा: दो ट्रकों की हुई जोरदार भिड़ंत, चालक की जिंदा जलकर मौत

देहरादून। पछवादून के विकासनगर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहाँ गुरुवार को बल्लूपुर पाॅवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने के बाद एक ट्रक में आग लग गई। जिससे एक शख्स की जिंदा जलकर मौत हो गई।

मिलीं जानकारी के अनुसार शिमला बाईपास रोड पर मटक माजरी तिराहा से आगे दो बड़े वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टकराते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। सूचना मिलते ही चौकी कुल्हाल से मौके पर फोर्स पहुंची। तत्पश्चात फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंची फोर्स ने वाहनों को चैक किया गया तो एक वाहन के चालक की वाहन में ही जल जाने से मौत हो गई।

मृतक चालक की शिनाख्त नाम पवन कुमार (40) पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम कुंडीयो तहसील पोटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। दूसरा वाहन डंपर का चालक मौके से फरार हो गया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …