Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कुमाऊं मंडल के लिए खुशखबरी, जल्द मिल सकती है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात…

कुमाऊं मंडल के लिए खुशखबरी, जल्द मिल सकती है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात…

नैनीताल। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल को जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल सकती है। इज्जतनगर रेलवे की डीआरएम रेखा यादव ने जानकारी देते हुए कहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन इज्जतनगर मंडल में हो सकता है। जिसकी शुरुआत काठगोदाम से की जा सकती है। जिसके लिए प्रपोजल दिया गया है।

बता दें कि काठगोदाम कुमाऊं का द्वार है और कुमाऊं मंडल में सालभर पर्यटकों का तांता लगा रहता है। जिसे देखते हुए कुमाऊं के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन काफी अहम मानी जा रही है। इज्जतनगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्रपोजल पाइपलाइन में है। जिसका इंतजार सभी लोगों को हैं। ट्रेन का संचालन शुरू होने से सभी लोगों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी।

गौर हो कि बारिश और भूस्खलन के चलते काठगोदाम से शंटिंग लाइन में दिक्कत आने पर डीआरएम रेखा यादव ने कहा कि रेलवे लाइन को सुरक्षित करने के लिए चेक डैम बनाए जा रहे हैं। भूस्खलन की वजह से रेलवे ट्रक को जो नुकसान पहुंचा है, उसको दुरुस्त किया जा चुका है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …

Leave a Reply