Saturday , October 5 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / Lok Sabha Election: पहले चरण में कितने उम्मीदवार दागी, कितने करोड़पति, जानें कौन है सबसे अमीर

Lok Sabha Election: पहले चरण में कितने उम्मीदवार दागी, कितने करोड़पति, जानें कौन है सबसे अमीर

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का आगमन हो चुका है। इसी बीच चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं। इसी के चलते स्कूल और कॉलेज में पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इसलिए वोटिंग वाले दिन सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इसी दौरान कई राज्यों में वोटिंग के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 1625 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। इनमें से 252 उम्मीदवार दागी हैं तो वहीं 450 उम्मीदवार करोड़पति है।

दरअसल, ADR ने 1625 उम्मीदवारों में से 1618 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामे का विश्लेषण किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 102 सीटों मे से 42 सीटें ऐसी हैं, जहां तीन या उससे ज्यादा उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 1618 उम्मीदवारों में से 16 प्रतिशत यानी 252 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 10 प्रतिशत यानी 161 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

वहीं, सात उम्मीदवारों पर हत्या का केस दर्ज हैं, जबकि 19 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला है। 18 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनपर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं। इनमें से एक पर रेप का मामला भी दर्ज है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 35 उम्मीदवारों पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।

किस पार्टी में कितने दागी…

पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर मतदान है। RJD के सभी चार उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, DMK के 22 में से 13, सपा के सात में से 3, TMC के पांच में से 2, बीजेपी के 77 में से 28, AIADMK के 36 में से 13, कांग्रेस के 56 में से 19 और BSP के 86 में से 11 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, अगर गंभीर आपराधिक मामले की बात करें तो RJD के चार में से दो, DMK के 22 में से 6, सपा के सात में से 2, टीएमसी के पांच में से एक उम्मीदवारों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं BJP के 14, AIADMK के 6, कांग्रेस के 8 और BSP के 8 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

किस पार्टी में कितने करोड़पति…

पहले चरण में 1618 में से 28 प्रतिशत यानी 450 उम्मीदवार करोड़पति हैं। RJD के सभी चार उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं, बीजेपी के 77 में से 69, कांग्रेस के 56 में से 49, AIADMK के 36 में से 35, DMK के 22 में से 21, TMC के पांच में से 4 और BSP के 86 में से 18 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इन उम्मीदवारों ने एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है। पहले चरण में हर उम्मीदवार के पास औसतन 4.51 करोड़ की संपत्ति है। वहीं, छिंदवारा से कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ सबसे अमीद उम्मीदवार हैं। उन्होंने अपनी 716 करोड़ रुपये संपत्ति घोषित की है। दूसरे नंबर पर AIADMK के प्रत्याशी अशोक कुमार हैं। उन्होंने 662 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply