Wednesday , December 11 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / दर्दनाक हादसा: घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 6 लोगों की जलकर मौत…

दर्दनाक हादसा: घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 6 लोगों की जलकर मौत…

रोहतास। बिहार के रोहतास में मंगलवार ​को एक घर में भीषण आग लग गई। घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची बुरी तरह झुलस गई है उसे सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि घर के बगल में लगे ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से आग लग गई। इसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की। लेकिन आग काफी भीषण थी, जिस पर काबू नहीं पाया जा सका। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। तब फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल मौके पर राहत कार्य जारी है।

मरने वालों में 30 वर्षीय पुष्पा देवी, उसकी तीन पुत्री, एक पुत्र मोहन कुमार तथा गर्भवती ननद 25 वर्षीय माया देवी शामिल हैं। लोगों का कहना है कि ये आग ट्रांसफर्मर से निकली चिंगारी की वजह से लगी है, जिसकी चपेट में आकर लोगों की मौत हो गई।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply