Friday , December 8 2023
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तराखंड: लड़की के अपहरण को लेकर बवाल जारी, अब ट्विटर पर भी छाया लव जिहाद मामला

उत्तराखंड: लड़की के अपहरण को लेकर बवाल जारी, अब ट्विटर पर भी छाया लव जिहाद मामला

देहरादून। उत्तरकाशी जिले के पुरोला में समुदाय विशेष के व्यापारियों और स्थानीय लोगों के बीच विवाद का दौर अभी भी जारी है। समुदाय विशेष के तीन व्यापारियों ने अपने कारोबार को समेटकर पुरोला छोड़ दिया है। हालांकि, पुरोला से लगी बड़कोट तहसील में उनकी दुकानें पूरी तरह खुली हैं। लेकिन हाल ही में कुछ अज्ञात लोगों की तरफ से लगाए पोस्टरों से भय व्याप्त हो गया है।

दरअसल, पुरोला में मुस्लिम व्यापारियों को 15 तारीख तक दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था। इस चेतावनी में दुकानें खाली न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियां दी गई थी, जिससे समुदाय विशेष के लोगों में भय का माहौल है. हालांकि, पुलिस शांति बैठकों माध्यम से दोनों समुदाय के बीच गतिरोध दूर करने की कोशिशों में जुटी है।

पुरोला में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस ने इलाके को शांत कराने के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई है। अब कुछ पत्रकारों के ट्वीट इस मामले को राष्ट्रीय परिदृश्य पर ये आए हैं।

मीर फैजल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- उत्तरकाशी के पुरोला में, एक हिंदू भीड़ ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए मुस्लिम व्यापारियों की संपत्तियों पर हमला किया। मुख्य बाजार में मुस्लिम व्यापारियों को 15 जून तक अपनी दुकानें छोड़ने की धमकी देने वाले पोस्टर लगाए गए थे।बर्बरता के कारण मुसलमान क्षेत्र छोड़ रहे हैं।

वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन दिनों राज्य में लैंड जिहाद के खिलाफ सख्त अभियान चला रखा है। इसके तहत सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाए गए धार्मिक स्थल गिराए जा रहे है। इसमें चाहे मंदिर हों या मजारें, हर वो ढांचा हटाया जा रहा है जो सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना है। इसी दौरान लव जिहाद के मामले सामने आने पर सीएम ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्ती करने के आदेश पुलिस को दिए हैं।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ

उत्तराखंड में ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान’ की स्थापना के लिए भूमि की व्यवस्था के साथ …

Leave a Reply