Tuesday , February 11 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड, दो जिलों में अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड, दो जिलों में अलर्ट जारी

देहरादून। प्रदेश में 2 दिन बारिश और बर्फबारी के बाद सोमवार से मौसम साफ रहेगा। वहीं उत्तराखंड में लोगों को अभी बारिश, बर्फबारी और कोहरे निजात मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के दो जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि शनिवार और रविवार को हुई बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। देहरादून में रविवार को पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही जिससे दून का तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया और ठिठुरन भरी ठंड बढ़ गई।

वहीं बीते दिन नैनीताल समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते पहाड़ों के काश्तकारों और पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं। बारिश के चलते मैदानी क्षेत्र में काफी ठंड बढ़ गई हैं। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। सोमवार को हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे. हल्द्वानी के तापमान जहां 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है तो वहीं पहाड़ों पर तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। वहीं बारिश और बर्फबारी का दौर से आने वाले दिनों में भी ऐसी ही ठंड देखी जा सकती है।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …