Wednesday , September 11 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में अगले 48 घंटे पड़ सकते हैं भारी, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट…

उत्तराखंड में अगले 48 घंटे पड़ सकते हैं भारी, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट…

देहरादून। मौसम विभाग 7 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते सात जिलों में स्कूल भी बंद किए गए हैं। विभाग ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

वहीं रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामबाड़ा के दोनों तरफ पुल बह गए हैं, जिससे यात्रा मार्ग बाधित हो गया है। रामबाड़ा और भीमबली में फंसे लगभग चार सौ लोगों को निकालने का कार्य जारी है। सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मार्ग का कुछ हिस्सा भी बह गया है। मार्ग सुचारु होने तक यात्रा स्थगित रहेगी।

इन जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट:- मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के सात जिलों देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में भारी से भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इसके कारण इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 36 घंटे बेहद भारी हैं। भारी बारिश के मद्देनजर खासतौर पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। लोगों से जरूरी काम से ही बाहर निकलने को कहा गया है। अगर जरूरी नहीं हो तो घर पर ही रहने को कहा गया है। सीएम धामी ने भी लोगों से अपील की है कि संभव हो तो इस मौसम में घर पर ही रहें।

इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल आंगनबाड़ी:- कई जिलों के जिलाधिकारियों ने बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज अवकाश घोषित किया है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में आज स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रेड अलर्ट के चलते एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में चारधाम यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आज दिनांक 01 अगस्त 2024 को चारधाम यात्रा के जो यात्री संबंधित जनपद में पहुंच गये हैं, उनकी आगे यात्रा के लिए संबंधित ज़िले की ज़िलाधिकारी अपने स्तर से निर्णय लेंगे। वहीं हरिद्वार तथा ऋषिकेश में स्थित पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज स्थगित रहेगी।

About team HNI

Check Also

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। …

Leave a Reply