Saturday , April 12 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में बारिश ने बरपाया कहर, टिहरी बादल फटने से तीन लोगों की मौत, हरिद्वार में दो की जान गई

उत्तराखंड में बारिश ने बरपाया कहर, टिहरी बादल फटने से तीन लोगों की मौत, हरिद्वार में दो की जान गई

देहरादून/टिहरी। उत्तराखंड में बुधवार शाम मौसम ने करवट बदली तो आसमान से आफत बरसने लगी। टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने से व्यापक नुकसान हुआ। टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि बादल फटने से एक परिवार के तीन लोग मलबे की चपेट में आ गए। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इनका पता लगाया तो इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी थी। दोनों के शव बरामद हो चुके हैं।

मृतकों में जखन्याली के सरोली तोक निवासी भानु प्रसाद 50 वर्ष और उनकी पत्नी नीलम देवी 45 वर्ष के शव बरामद हो चुके हैं। उनका पुत्र विपिन 28 वर्ष घायल अवस्था में मिला है। इन लोगों के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायल विपिन करीब 200 मीटर गहरी खाई में मिला। जहां से उसे रेस्क्यू करके पिलखी अस्पताल पहुंचाया गया।

मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत:- पिलखी अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर विपिन को हायर सेंटर रेफर कर दिया। विपिन को रात 2 बजे पिलखी से हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश ले जाया जा रहा था, सभी आपातकालीन प्रयास और उपचार देने के बावजूद दुर्भाग्य से विपिन को बचाया नहीं जा सका। विपिन ने डैम टॉप के निकट दम तोड़ दिया। उसकी बॉडी को जिला अस्पताल बौराड़ी में लाया गया है। इस तरह एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही नौताड़ गदेरे में जहां बादल फटने से होटल बहा है, वहां 5-6 गाड़ियों के बहने की भी सूचना प्राप्त हुई है। सर्च आपरेशन जारी है। लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं।

हरिद्वार में मकान गिरने से दो की मौत:- हरिद्वार में भी बारिश आफत बनकर टूटी। यहां बारिश के कारण मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। हरिद्वार के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि बहादराबाद थाना क्षेत्र के भौरी डेरा में मोहब्बत उर्फ काला का मकान है। बारिश के दौरान मकान की छत गिर जाने से घर में मौजूद 11 लोग दब गए। जिनको रेस्क्यू करके घर से बाहर निकाला गया। वहीं छत गिरने से 10 वर्षीय आस मोहम्मद और 8 वर्षीय नगमा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 9 लोग घायल हो गए घायलों को जीडी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है।

देहरादून में दो की मौत:- देहरादून में बीती देर रात रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत ऑर्डनेंस फैक्ट्री और शराब ठेके के बीच सड़क किनारे नहर में दो लोग डूब गए। जिनकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान एक शव रात को ही बरामद कर लिया गया। दूसरे शख्स का सर्च अभियान पूरी रात चलता रहा। उसका शव आज सुबह बरामद हुआ है।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …

Leave a Reply