Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / नैनीताल : भारी बारिश से रामगढ़ में भूस्खलन, घरों में घुसा मलबा

नैनीताल : भारी बारिश से रामगढ़ में भूस्खलन, घरों में घुसा मलबा

नैनीताल। बीते रविवार की देर रात जनपद में भारी बारिश के कारण रामगढ़ ब्लॉक के हली गांव में भूस्खलन की खबर है। एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि तीन लोग बाल-बाल बच गए। भूस्खलन होने से गांव की सड़क पूरी बंद हो गई है और मलबा घरों और खेतों में घुस गया है, जिससे खेतों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई।
क्षेत्रीय निवासी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों ने पहले ही विभाग के अधिकारियों को भूस्खलन होने का अंदेशा जताया था, लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। गांव के संपर्क मार्ग में पांच जगह पर भारी मलबा आया है। बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम डोबा निवासी हरक सिंह का मकान भारी बारिश के चलते भरभराकर ढह गया। जिस वक्त यह मकान ढहा उस समय घर के सभी लोग घर से बाहर थे, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना की सूचना मिलते ही पट्टी पटवारी विजय नेगी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घर के सदस्यों को अन्यत्र घरों में शिफ्ट करने की कवायद चल रही है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply